HANUMAN मूवी के तीन दिन के boxoffice collection Bullet Train से भी तेज


हिंदू माइथॉलजी पर बनी फिल्म हनुमान के 3 दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 



Dosto जैसा कि आप सभी जानते होंगे, शुक्रवार 12th जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तेलुगू लैंग्वेज की सूपर हीरो Film HANUMAN जिसकों सिनेमाघरों से आउटस्टैंडिंग रिस्पॉन्स मिल रहा है और Film बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है इस मूवी से यह साबित हो गया की Film का बजट मैटर नहीं करता है क्या आप कितनी बड़ी Film बनाते हो कितना पैसा लगाते हो अगर मैटर करता है तो वो कन्टेन्ट पे करता है Film की कहानी पे करता है अगर ऑडियंस को Film पसंद आती है, दर्शक उस Film को पसंद करते हैं दोस्तों जब फ्राइडे को जब ये Film श्री माँ घरों में रिलीज हुई थी तो Film में एक अच्छी ओपनिंग ली थी उसके बाद Saturday को Film के कलेक्शन में ही काफी अच्छा उछाल हमें देखने को मिला और दोस्तों आज तीसरे दिन यानी की Sunday को यह Film पूरी दुनिया के अंदर हाउसफुल है

 1st Day Box Office Collection:

Hanuman Film ने अपने पहले दिन INDIA मे net 11.15 cr रुपए कमाए थे और Film का इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन 12.25 cr रुपए था Film की जो वर्ल्डवाइड टोटल कमाई थी अपने पहले दिन की वो 20 cr थी

2nd Day Box Office Collection:

फिल्म ने दूसरे दिन यानी शनिवार को 12.45 करोड़ रुपये कमाए. इसमें तेलुगू में 8.41 करोड़, तमिल में 0.06 करोड़, कन्नड़ में 0.06 करोड़ और मलयालम में 0.02 करोड़ रुपये और हिंदी में 3.9 करोड़ रुपये की कमाई हुई फिल्म ने दो दिनों में 24.65 करोड़ रुपये का बिज़नेस कर लिया है

3rd Day Box Office Collection:

Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, 'हनुमान' ने तीसरे दिन अभी तक 4.34 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में अब तक फिल्म की कुल कमाई 28.99 करोड़ रुपये हो गई है

फिल्म की स्टारकास्ट

'हनुमान' film के director प्रशांत वर्मा है वहीं, ये फिल्म RK स्टूडियो के बैनर तले बनी है, इसे वेंकट कुमार जेट्टी ने प्रोड्यूस किया है, 
फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें 
तेजा सज्जा 
अमृता अय्यर
वरलक्ष्मी सरथकुमार
विनय राय 
राज दीपक शेट्टी 

HANMAN MOVIE BUDGET

एक रिपोर्ट के अनुसार हनुमान मूवी का बजट लगभग 50 करोड़ का बताया जा रहा है और यह मूवी अपना बजट कुछ दिनों के अंदर कवर कर लेगी

HANMAN MOVIE TAILER





























Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.