हिंदू माइथॉलजी पर बनी फिल्म हनुमान के 3 दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
1st Day Box Office Collection:
Hanuman Film ने अपने पहले दिन INDIA मे net 11.15 cr रुपए कमाए थे और Film का इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन 12.25 cr रुपए था Film की जो वर्ल्डवाइड टोटल कमाई थी अपने पहले दिन की वो 20 cr थी2nd Day Box Office Collection:
फिल्म ने दूसरे दिन यानी शनिवार को 12.45 करोड़ रुपये कमाए. इसमें तेलुगू में 8.41 करोड़, तमिल में 0.06 करोड़, कन्नड़ में 0.06 करोड़ और मलयालम में 0.02 करोड़ रुपये और हिंदी में 3.9 करोड़ रुपये की कमाई हुई फिल्म ने दो दिनों में 24.65 करोड़ रुपये का बिज़नेस कर लिया है3rd Day Box Office Collection:
Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, 'हनुमान' ने तीसरे दिन अभी तक 4.34 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में अब तक फिल्म की कुल कमाई 28.99 करोड़ रुपये हो गई हैफिल्म की स्टारकास्ट
'हनुमान' film के director प्रशांत वर्मा है वहीं, ये फिल्म RK स्टूडियो के बैनर तले बनी है, इसे वेंकट कुमार जेट्टी ने प्रोड्यूस किया है,फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें
तेजा सज्जा
अमृता अय्यर
वरलक्ष्मी सरथकुमार
विनय राय
राज दीपक शेट्टी
HANMAN MOVIE BUDGET
एक रिपोर्ट के अनुसार हनुमान मूवी का बजट लगभग 50 करोड़ का बताया जा रहा है और यह मूवी अपना बजट कुछ दिनों के अंदर कवर कर लेगी